Sansad Monsoon Session highlights: संसद में बिहार SIR को लेकर भयंकर हंगामा, शुक्रवार तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
Sansad Monsoon Session highlights: संसद के मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. बिहार SIR को लेकर विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में भयंकर हंगामा किया.
एबीपी लाइव Last Updated: 24 Jul 2025 02:13 PM
बैकग्राउंड
संसद के मॉनसून सत्र का सोमवार (21 जुलाई) से आगाज हुआ था. इसके शुरुआती तीन दिन हंगामे की वजह से काफी प्रभावित रहे. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार...More
संसद के मॉनसून सत्र का सोमवार (21 जुलाई) से आगाज हुआ था. इसके शुरुआती तीन दिन हंगामे की वजह से काफी प्रभावित रहे. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भारी हंगामा किया. विपक्ष ने मंगलवार और बुधवार को प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! अब चौथे दिन गुरुवार को भी संसद में हंगामा हो सकता है.विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में हंगामा किया. विपक्ष का कहना है कि सरकार इसको लेकर बात नहीं करना चाहती है, लेकिन केंद्रीय मंत्री जगदंबिका पाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे तय हैं. सत्तापक्ष इस पर बात करने के लिए तैयार है. संसद में अब अगले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16-16 घंटे की चर्चा होने की उम्मीद है. लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बार के स्थगित करनी पड़ी थी. वहीं दोपहर दो बजे के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दीगई. दोनों सदनों में प्रश्नकाल और शून्यकाल सामान्य ढंग से नहीं चल पाए. लोकसभा में सरकार की ओर से दो विधेयक पेश किए गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि सदन में तख्तियां लेकर आने वाले सांसदों पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे. अब चौथे दिन दिन विपक्ष फिर से सरकार के खिलाफ अवाज उठा सकता है. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खूब चर्चा है. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि धनखड़ और सरकार के रिश्ते बिगड़ चुके थे. उन्हें इसी वजह से इस्तीफा देना पड़ा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Sansad Monsoon Session highlights: शुक्रवार तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
विपक्ष ने बिहार SIR को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में भयंकर हंगामा किया. हंगामे के बीच अब कार्यवाही को शुक्रवार (25 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.