Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा की जांच सीबीआई के हाथों में है. केंद्रीय जांच एसेंजी ने आरोपी शाहजहां शेख पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित शाहजहां के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सीबीआई ने हत्या की कोशिश की धारा जोड़ दी है. वर्तमान में शाहजहां शेख सीबीआई की कस्टडी में है, जहां उससे इस हिंसा से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है. 


दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जनवरी में जब शाहजहां शेख के जहां छापेमारी के लिए गए थे, तब उसके समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया था. अधिकारियों की गाड़ी पर भी हमला किया गया था. लगभग दो महीने तक गिरफ्त से दूर रहने वाले शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. शुरुआत में आरोपी की कस्टडी पश्चिम बंगाल पुलिस के पास थी. हालांकि, फिर अदालत के निर्देश के बाद उसे सीबीआई को सौंप दिया गया. 


सीबीआई ने दर्ज किए ईडी अफसरों के बयान


वर्तमान में ईडी अधिकारियों से मारपीट मामले में शाहजहां शेख 10 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में है. इस मामले में सीबीआई ने सीआरपीसी 161 के तहत ईडी अफसरों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें वो अधिकारी शामिल हैं, जिनके ऊपर शाहजहां के यहां छापेमारी के दौरान हमला हुआ था. ईडी के सूत्रों का कहना है कि वो अब जांच से संतुष्ट है. सीबीआई अब अन्य मामलों में तफ्तीश कर रही है. जल्द ही PDS स्कैम और शेख शाहजहां के लैंड स्कैम मामले में खुलासा होगा. 


फोरेंसिक एक्सपर्ट ने शाहजहां के घर से इकट्ठा किए सबूत


सीबीआई फिलहाल शाहजहां शेख की पूरी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं ईडी इस पूरे मामले में फाइनेंशियल चैन पर काम कर रही है. सीबीआई की टीम शाहजहां शेख के घर पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ भी गई थी. टीम ने कई दस्तावेज और सबूत इकठ्ठा किए हैं. सीबीआई ने एफआईआर में हत्या की कोशिश की धारा यानि आईपीसी 307 भी जोड़ी है. इस तरह सीबीआई धीरे-धीरे शाहजहां पर शिकंजा कसती चली जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Sandeshkhali News: सीबीआई की हिरासत में जाते ही भीगी बिल्ली बन गया शेख शाहजहां, कुछ यूं बदल गई बॉडी लैंग्वेज