Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल हिंसा पर DNA वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई. उन्होंने ट्वीट सीएम योगी पर तीखा हमला किया और उनके बयान को बेतुका करार दिया है. ओवैसी ने कहा कि योगी ने आज बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों, बाबरी मस्जिद और संभल के बारे में कुछ बेतुकी बातें कीं. ओवैसी ने योगी के बयान को भाजपा की "प्रायोजित राजनीति" का हिस्सा बताया. उन्होंने दावा किया कि मस्जिदों को मंदिर में बदलने के मुद्दे भाजपा द्वारा जानबूझकर उठाए जाते हैं, ताकि धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दिया जा सके.
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा " योगी ने आज बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों, बाबरी मस्जिद और संभल के बारे में कुछ बेतुकी बातें कीं. किसी भी अल्पसंख्यक को कहीं भी सताया नहीं जाना चाहिए, लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का भारतीय मुसलमानों से क्या लेना-देना है? या फिर उनका मतलब यह है कि यहां के मुसलमानों के साथ बंधक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए? अगर उन्हें बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की इतनी ही चिंता है, तो आप शेख हसीना को वापस क्यों नहीं भेज देते? वह भारत में क्यों रह रही हैं?. "
'बाबा की दुकान में सच्चाई का कोई महत्व नहीं'ओवैसी ने आगे लिखा " बक रहा हूं जुनून में क्या क्या कुछ. कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई. पहली बात, सुप्रीम कोर्ट ने खुद ये बात मान लिया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बाबरी मस्जिद किसी मंदिर को तोड़ कर बनाई गई थी. संभल की मस्जिद का केस भी 1877-79 में खत्म हो चुका था और अदालतों ने साफ कह दिया था कि संभल की जमा मस्जिद, मस्जिद ही है और वहां कोई मंदिर नहीं, ना वहां पूजा होती है". बाबा की दुकान में सच की कोई क़ीमत नहीं है, लेकिन इसका मतलब नहीं कि हम सब चुपचाप उनकी बातों पर यकीन कर लें. इस बयान से ये तो साफ़ हो गया कि मस्जिदों को मंदिरों में तब्दील करने वाले ये केस “भाजपा द्वारा प्रायोजित” हुए हैं. जब अदालत में केस चल रहा है, तब किसी को अधिकार नहीं है कि केस को वो बाहर से प्रभावित करे.
सीएम योगी का DNA वाला बयानबता दें कि संभल हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि संभल और बांग्लादेश की हिंसा एक जैसी है. उन्होंने कहा '500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही संभल और बांग्लादेश में हो रहा है. संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है. इन सबका DNA एक है, दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक है.'
सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, ‘याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमियों ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और DNA एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया, तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे.’