Jangalraj In UP: उत्तर प्रदेश में घट रही हत्या और बलात्कार की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला किया है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यूपी में पुलिस बलात्कार और हत्या कर रही है. योगीराज में जनता के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं. पुलिस को असीमित अधिकारी देने का नतीजे ये निकला है कि यूपी में पुलिस का तांडव पूरे प्रदेश में जनता पर कहर बनकर टूट पड़ा है.


समाजवादी पार्टी ने सवाल करते हुए कहा है कि योगी जी आप इसे सुशासन कहते हैं. महोदय ये सुशासन तो नहीं जंगलराज है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने दो घटना का हवाला दिया है जिसमें पहली घटना गाजियाबाद से बिहार जा रही एक छात्रा के साथ जीआरपीएफ के सिपाही ने बलात्कार किया तो वहीं दूसरी घटना सिद्धार्थनगर में पुलिस की गोली से एक महिला की मौत हो गई थी.  






योगीराज या तमंचाराज


इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बागपत में हुई घटना का हवाला देते हुए योगी सरकार से प्रश्न किया था कि ये योगीराज है या तमंचाराज इस बात का निर्णय बीजेपी करे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था कि बीजेपी नेता विधानसभा चुनावों में सपा को तमंचावादी पार्टी कहकर बदनाम कर रहे थे जबकि बीजेपी सरकार में सारे अवैध काम किए जा रहे हैं. ये योगीराज है या तमंचाराज बीजेपी बताए.


14 मई की दो घटनाओं का हवाला देते हुए अखिलेश का हमला


दरअसल बागपत के बिनौली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने तमंचे की दम पर एक छात्रा का अपहरण कर लिया था फिर गन्ने के खेत में लेजाकर उसका बलात्कार किया. बाद में पीड़िता के पिता ने पुलिस में मुदमा दर्ज कराया. वहीं इसी जिले की दूसरी घटना में एक नाबालिग शख्स ने अपने पिता को ही गोली मार दी. बताया गया कि पिता ने बेटे को जमीन बेचने से मना किया था जिसके बाद बालक ने इस घटना को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें: Bulandshahr News: बुलडोजर की कार्रवाई में शख्स की मौत, अखिलेश यादव बाले- बुलडोजर बीजेपी राज में वसूली का नया तरीका


ये भी पढ़ें: 'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना