नई दिल्लीः 1984 के दंगों के संबंध में सैम पित्रोदा के बयान पर मचे बवाल के बाद पित्रोदा ने माफी मांग ली है. सैम पित्रोदा ने कहा, 'मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, इसलिए मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. मेरा कहने का मतलब था कि जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में बुरा का अनुवाद नहीं कर सका था.' पित्रोदा ने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया. मैं माफी मांगता हूं.' पित्रोदा ने कहा, 'मेरा कहने का मतलब था कि मूव ऑन (आगे बढ़ते हैं). हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है, जैसे कि बीजेपी ने पिछले पांच साल में क्या किया और किया दिया.' उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है.

इसके अलावा खबर आई है कि माइनॉरिटी कमीशन ने सैम पित्रोदा को उनके बयान पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और साथ ही कहा कि पित्रोदा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी इस संबंध में बयान जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी थी. कांग्रेस ने कहा कि हमारे समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेतृत्व ने हमेशा 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित किया है. कांग्रेस ने कहा कि इस संबंध में सैम पित्रोदा की तरफ से आया बयान कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि हम 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए न्याय की मांग का समर्थन करने के साथ 2002 के गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए भी न्याय की मांग का समर्थन करते हैं. बयान में कहा, 'सैम पित्रोदा समेत किसी भी व्यक्ति का बयान कांग्रेस पार्टी की अधिकारिक राय नहीं है. हम सभी नेताओं को सलाह देते हैं कि वह सतर्क और संवेदनशील रहें.'

बता दें कि सैम पित्रोदा के बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का नया हथियार मिल गया है. पीएम मोदी ने जहां रोहतक रैली में पित्रोदा के बयान से सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरा, तो वहीं दिल्ली में बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 तुलगक लेन स्थित निवास पर हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने सिख दंगों पर पूर्व पीएम राजीव गांधी के दिए गए बयान से भी पार्टी को निशाने पर लिया.

सीताराम येचुरी का इशारा, चुनाव के बाद पीएम पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार संभ

ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, महागठबंधन के भविष्य पर की चर्चा

दिल्ली का दंगल: क्या सातों सीट बचा पाएगी बीजेपी? आप और कांग्रेस दे रही है कड़ी चुनौती

TIME मैगज़ीन ने पीएम मोदी को बताया- 'डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'

नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार- केजरीवाल