नई दिल्लीः कांग्रेस ने सलमान सोज को अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी. केसी वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस नियुक्ति को स्वीकृति दी. इसके अलावा पार्टी ने प्रोफेशनल कांग्रेस क्षेत्रीय समन्वयक (पश्चिमी क्षेत्र) की जिम्मेदारी अब राजीव अरोड़ा को सौंपा है. इन दोनों पदों पर पहले पूर्व सासंद मिलिंद देवड़ा काम कर रहे थे. इसके अलावा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

इगलास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उमेश कुमार दिवाकर को टिकट दिया है तो वहीं टुंडला से स्नेहलता को उम्मीदवार बनाया है. जलालपुर सीट से सुनील मिश्रा को मैदान में उतारा गया है तो घोषी से राजमंगल यादव कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.

गोविंदनगर से कांग्रेस ने करिश्मा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. जिस समय टिकट का एलान किया जा रहा था उस समय उनकी उम्र 25 साल से दो दिन कम है. शनिवार को उनका 25 साल पूरा हो जाएगा. करिशमा ठाकुर वर्तमान में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव हैं. वह दिल्ली विश्वविद्धालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं.

करिश्मा ने 2013 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी. उनके पिता यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं. वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि कामयाबी नहीं मिली. संयोग से करिश्मा ठाकुर के पति विपिन सिंह भी एनएसयूआई नेता हैं और वर्तमान में एनएसयूआई मुम्बई के अध्यक्ष हैं. दोनों की शादी इसी साल फरवरी में हुई है.

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने '24 साल' की छात्र नेता को दिया टिकट