रांची: अचरज में डालने वाली एक ख़बर के मुताबिक दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने बंदूक के लायसेंस के लिए अप्लाई किया है. उससे भी बड़ी बात ये है कि इसके पीछे उन्होंने अपनी जान को ख़तरा होने की बात कही है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साक्षी ने रांची मजिस्ट्रेट के पास बंदूक के लायसेंस के लिए अप्लाई किया है, अभी उन्हें ये लायसेंस जारी नहीं हुआ है. बताया गया है कि अगर उन्हें ये लायसेंस मिलता है तो अपनी सुरक्षा के लिए वो .32 कैलिबर का एक रिवॉल्वर लेने की सोच रही हैं.
साक्षी का कहना है कि वो अक्सर घर पर अकेली रहती हैं, साथ ही कई बार उन्हें निजी काम से अकेले सफर भी करना पड़ता है. ऐसे में वो असुरक्षित महसूस करती हैं और इसी वजह से उन्हें लगता है कि किसी ख़तरे की स्थिति के लिए उनके पास एक बंदूक होनी चाहिए.
आपको बता दें कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास पहले से एक बंदूक है जिसे उन्होंने 2010 में हासिल किया था. आपको ये भी बता दें कि धोनी को झारखंड पुलिस की वाई कैटगरी की सुरक्षा प्राप्त है और खास मौकों पर उनके लिए खास इंतज़ाम भी किए जाते हैं.
2017 में चैंपिंयस ट्रॉफी के दौरान जब भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से हार गई थी तब उनके घर की सुरक्षा इस डर से बढ़ा दी गई थी कि कहीं फैंस उनके घर पर उत्पात मत मचाने लगें.