मुंबई: कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के मामले में जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है और 25 मार्च तक के लिए NIA की हिरासत में भेजा गया है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष की ओर से लगातार जमकर निशाना साधा जा रहा है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सचिन वाजे मामले में कहा है, 'जिस प्रकार से मामले में तथ्य सामने आ रहे हैं, मुझे लगता है कि इन सब से सरकार पर भी सवाल खड़ा होता है. ये एक गंभीर मामला है. हम जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे थे लेकिन राज्य के सीएम और गृह मंत्री उसको बचाने का काम कर रहे थे.'

फडणवीस ने कहा, 'ये तो अभी शुरुआत है. अभी सिर्फ एक ही मामले की जांच हुई है. अभी बहुत कुछ सामने आने वाला है. सचीन को हाईकोर्ट ने सस्पेंड किया है. वो 16 साल तक सस्पेंड था. मेरे कार्यकाल में कुछ शिवसेना के नेताओं ने उसको बहाल करने की बात कही थी लेकिन जब मैंने बात की तो पता चला कि उसको कोर्ट से सस्पेंड किया गया है.'

बड़े मामले सौंपे गए

फडणवीस का कहना है, 'शिवसेना की सरकार आने के बाद उसको बहाल किया गया. उसे महत्वपूर्ण और बड़े मामले सौंपे गए. कोरोना के बहाने उसको बहाल किया गया, जब वो सस्पेंड था तब वह शिवसेना के लिए काम कर रहा था. इन सब से पुलिस की छवी भी खराब हो सकती है. मामले की जांच होनी चाहिए.'

सचिन वाजे गिरफ्तार

बता दें कि एनआईए ने कहा है कि सचिन वाजे को 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया. एनआईए ने कोर्ट में कहा कि यह एक बड़ी साजिश है, जिसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: एंटीलिया केस: मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 25 मार्च तक के लिए NIA की हिरासत में भेजा गया