नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया का 'भगवान' कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा पहुंचे थे. इस दौरान वह पहली बार राज्यसभा में बोलने जा रहे थे. लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण वह बोल नहीं पाए और सदन को स्थगित करना पड़ा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2012 में सांसद मनोनीत होने के बाद सचिन का राज्यसभा में यह पहला भाषण होने वाला था. राज्यसभा में सचिन 'राइट टू प्ले' के मुद्दे पर चर्चा करने वाले थे. इसके लिए उन्हें दोपहर 2 बजे का समय मिला था.


सचिन तेंदुलकर अपने भाषण की शुरुआत करने ही वाले थे कि विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल 2जी घोटाले के मामले और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद में हंगामा कर रही थी और इसी हंगामे के चलते सचिन का संसद में पहला भाषण नहीं हो सका.


विपक्ष के हंगामे के बीच उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लगातार विपक्ष से शांत होने की अपील की और कहा, 'जो व्यक्ति बोल रहा है वह भारत रत्न है, इसे पूरा देश देख रहा है. प्लीज़ शांत हो जाइए.' लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. गौरतलब है कि इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर पर राज्यसभा में उनकी गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं.


देखें वीडियो