नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने 2जी घोटाले के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा है कि स्पेक्ट्रम के आवंटन और दूरसंचार कंपनियों को दिए गए लाइसेंस में कोई घोटाला नहीं हुआ था.


Full Coverage- 2जी घोटाला मामले में ए.राजा, कनिमोझी समेत 17 लोग और तीन कंपनियां बरी

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा, ‘’अब तत्कालीन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को भी माफी मांगनी चाहिए. जिन्होंने अपनी दूरसंचार ऑडिट रिपोर्ट में कहा था कि 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस को कौड़ियों के भाव आवंटित करने के लिए राजस्व को 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.’’

ABP न्यूज़ से बोलीं कनिमोझी, ‘आखिर न्याय मिला, बहुत मुश्किल दौर से गुजरी हूं’

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘’बीजेपी की वजह स आज दूरसंचार उद्योग बुरी हालत में है. बीजेपी को यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आऱोप लगाने, झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.’’

बता दें कि साल 2010 में हुए 2जी घोटाले को लेकर कैग ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि 2जी के गलत आवंटन करके देश को 1 लाख 76 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.  इस मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी को जेल तक जाना पड़ा था. इनके अलावा कई कंपनियां और कई कारोबारी भी इसमें आरोपी थे.