Sachin Pilot Delhi Visit Highlights: सियासी घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, कांग्रेस में रहेंगे या बनाएंगे नई पार्टी, आज होगा फैसला

Sachin Pilot Delhi Visit Live: सचिन पायलट ने दावा किया था कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना है कि उनकी शिकायत को अनदेखा किया गया.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2023 02:18 PM

बैकग्राउंड

Sachin Pilot Delhi Visit: राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अनशन के बाद से राजस्थान से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है....More

क्या कांग्रेस से निकलने वाले हैं पायलट?

सचिन पायलट के अनशन के बाद एक बार फिर से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सचिन पायलट कांग्रेस से निकलकर नये रास्ते पर बढ़ने वाले हैं? साथ ही ये भी कि अगर पायलट कांग्रेस छोड़ते हैं, तो उनका अगला कदम क्या होगा? सचिन पायलट के अनशन को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में नेतृत्व के मुद्दे को हल करने के लिए आखिरी बार पार्टी पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सचिन पायलट राज्य में नेतृत्व के लिए पहले भी एक बार जोर लगा चुके हैं, लेकिन तब उन्हें पुराने खिलाड़ी अशोक गहलोत के सामने मात खानी पड़ी थी.