नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने कई महीनों से कहर बरपा रखा है. कोरोना का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पिछले करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन को लेकर अब फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल ने बड़ी बात कही है. सचिन बंसल ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस लॉकडाउन मेरे बचपन में होता तो जो मैं आज हूं, वह न होता.
सचिन बंसल ने क्या कहा है?
सचिन बंसल ने ट्वीट करके कहा, ‘’अगर मेरे बचपन में कोविड लॉकडाउन हुआ होता तो मेरे पिता का छोटा व्यापार फेल हो जाता और मैं मध्यम वर्ग के घर के बजाय गरीबी में पला बड़ा होता.’’
सचिन ने आगे कहा, ‘’मैंने उस सक्षम वातावरण में जो कुछ किया, उसका एक अंश भी हासिल करने में कामयाब नहीं होता. यही आज लाखों बच्चों के साथ हो रहा है.’’