नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिजली के खंभे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. दावा है कि खंभे में ऊपर बिजली दौड़ रही है और नीचे पानी निकल रहा है. कोई इसे कुदरत का चमत्कार बता रहा था तो कोई विज्ञान का करिश्मा. जानें इस दावे का सच क्या है?


क्या दावा किया जा रहा है?


वायरस वीडियो में दिख रहा है कि खंभे में ऊपर बिजली के तार लगे थे और नीचे से पानी निकल रहा था. 30 सेकेंड का ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला था. वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया, ‘’अलीगढ़ में चमत्कार हुआ. तैसीस हजार वाट की लाइन वाले खंभे से पानी निकल रहा. इस पोल से बिजली भी ले सकते हैं और पानी भी.''


पड़ताल में सामने आया कि वीडियो अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ऊपर कोट का है. पड़ताल कर रही एबीपी न्यूज़ की टीम को खंभे से निकलता हुआ पानी दिखा. ये बिल्कुल वैसा ही था जैसे वायरल वीडियो में खंभे से पानी निकल रहा था. खंभे के ऊपर बिजली के तार भी लगे हुए थे. खंभे से पानी निकलता देखने के बाद हमने पास में ही रहने वाले इरफान से इसकी वजह जानने की कोशिश की.


पड़ताल में क्या सामने आया?


स्थानीय निवासी इरफान ने बताया, ‘’ये हमारे लिए भी हैरत की बात है कि ऐसा क्यों हो रहा है. ज्यादा तकलीफ की बात ये है कि यहां इंसानी जिंदगी को खतरा है. अभी तक इसपर ध्यान नहीं दिया गया. ये 33 हजार वाट की लाइन है. इसपर ध्यान दिया जाना जरूरी है.’’


नगर निगम के अधिकारी हेमेंद्र गौतम ने बताया, ‘’कोई पुरानी पाइप लाइन है. वो लीकेज हो गई है. जेई साहब भी आ गए हैं. अब हम काम लाकर रुकवा देंगे. लाइट चली जाए फिर करेंगे. अभी 5-6 घंटे लग जाएंगे. लाइन गहरी है. पुरानी लाइन है.’’


वहीं, बिजली विभाग के जेई दीपक चौधरी ने बताया, ‘’वजह ये हो सकती है कि यहां पर बहुत पुरानी कोई पाइप लाइन है. उसमें कोई अंदर ही लीकेज हुआ होगा. इस वजह से अंदर से पानी आ रहा है. यही कारण हो सकता है. ये 33 हजार की लाइन का खंभा है, लेकिन इंसुलेटर लगे हुए हैं. सब सेफ है करंट नहीं आ सकता.’’


दावा सच्चा, लेकिन वजह झूठी


नगर निगम के अधीक्षक हेमेंद्र गौतम और बिजली विभाग के अधिकारी दीपक चौधरी से बात करने के बाद पड़ताल में पता चला अलीगढ़ में बिजली के खंभे से पानी निकलने का दावा सच्चा है, लेकिन ये कोई चमत्कार या विज्ञान नहीं बल्कि पुरानी पाइप लाइन लीक होने से हुआ है.


इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.