नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल है. वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पुलिस गुरुद्वारे के सम्मान में सलामी दे रही है. दावे की असलियत क्या है? पुलिस फ्लैगमार्च कर रही है या सलामी दे रही है? किसी धार्मिक स्थल को पुलिस सम्मान की जरूरत या मतलब क्या है? जानें सच क्या है?


क्या दावा है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ कुछ मैसेज भी शेयर किए गए हैं. दावा किया गया है, ‘’ये दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे का वीडियो है. दिल्ली पुलिस बंगला साहब गुरुद्वारे की तरफ से किए जा रहे सेवाकार्यों के लिए सलाम कर रही है.’’

पड़ताल में क्या सामने आया?

ट्वीटर पर शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘’अद्भुत नजारा दिल्ली पुलिस ने सिख समुदाय द्वारा की गई लंगर और अन्य सेवाओं का धन्यवाद करते हुए गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब की परिक्रमा करके कोरोना वॉरियर्स को इज्जत और मान देने की एक नई मिसाल पेश की है.’’

पीएम मोदी ने भी शेयर किया वीडियो

मनजिंदर सिंह सिरसा के इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘’हमारे गुरुद्वारे लोगों की सेवा करने का असाधारण काम कर रहे हैं. उनकी तरफ से दिखाई गई दया प्रशंसनीय है.’’



प्रधानमंत्री की इस तारीफ पर दिल्ली के कमीश्नर ऑफ पुलिस एस.एन. श्रीवास्तव ने भी शुक्रिया कहा और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रति आभार व्यक्त करने पर दिल्ली पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद और सम्मान. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने लॉकडाउन के दौरान हर रोज 75,000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया है.’’

पड़ताल में सच निकला दावा

पड़ताल में कोरोना पीड़ितों के प्रति गुरुद्वारे से किए जा रहे सेवाकार्यों के प्रति पुलिस के सम्मान का दावा सच निकला.

इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.



यह भी पढ़ें-


पंजाब में बड़ा कोरोना संकट, महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा से लौटे 3500 श्रद्धालुओं में से 9 पॉजिटिव


रैपिड टेस्ट किट को लेकर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, कहा- दो चीनी कंपनियों की किट न करें इस्तेमाल