नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक नर्स एक बुजुर्ग के पैर छूती दिख रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के करनूल मेडिकल कॉलेज में स्थानीय विधायक हाफिज खान ने नर्स से मुसलमान के पैर छूकर माफी मंगवाई. क्योंकि नर्स अपने साथियों से कह रही थी कि अगर मरकज में गए लोग अपने आप क्वॉरंटीन के लिए चले जाते तो स्थिति इतनी खराब न होती. देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर को लेकर कुछ भ्रामक दावे भी किए जाने लगे. इसलिए इसका सच जानने के लिए ABP न्यूज की टीम ने जांच शुरू की. एबीपी ने ऐसे शुरू की पड़ताल वायरल तस्वीर की जांच में हमें कुछ और तस्वीरें मिलीं. इन तस्वीरों में भी विवाद से जुड़े किरदार थे. वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति और नर्स हमें पड़ताल की तस्वीर में भी दिखे. वायरल तस्वीर में नर्स के पास एक डिब्बा दिखा. पड़ताल की तस्वीर में भी वो डिब्बा साफ दिखाई दिया पड़ताल की तस्वीर में हमें व्यक्ति के पैर के पास खून निकलता दिखा. जहां पर नर्स अपना हाथ रखे हुए थीं. पड़ताल में इससे जुड़ा एक वीडियो भी मिला. जिसमें ये शख्स गत्ते पर पैर रखकर बैठे हुए थे और घाव वाली जगह से खून निकल रहा था. हमारी टीम को ये शक था कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों से कहीं छेड़छाड़ न की गई हो. इसलिए हमारी टीम ने पड़ताल आगे बढ़ाई तो फेसबुक पर करनूल पुलिस की एक पोस्ट मिली. पड़ताल में क्या सच्चाई सामने आई असल में तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति हाई शुगर का मरीज है. उसकी आंखे भी शुगर की वजह से ठीक नहीं हैं. वो अपनी बिल्डिंग के गेट से लड़ गया, जिससे उसके पैर से खून निकलने लगा. चूंकि वो हाई शुगर का मरीज था इसलिए नर्स ने जल्दी खून रोकने के लिए उसके पैर पर रूई लगाई. नर्स मरीज का बहता खून रोकने के लिए अपना काम कर रही थी. हमारी पड़ताल में मिली तस्वीर और पुलिस के बयान के मुताबिक- जमात के बारे में नर्स के बयान से नाराज होकर विधायक के नर्स का अपमान करवाने का दावा झूठा साबित हुआ. इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें- सच्चाई का सेंसेक्स: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने खाने के लिए मांगा चिकन और मटन? जानें सच सच्चाई का सेंसेक्स: क्या केजरीवाल ने तब्लीगी जमात को क्लीन चिट दे दी है? जानें सच क्या है