नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खुलने का फैसला तो हो गया है, लेकिन हर हाथ तक शराब आसानी से नहीं पहुंच रही. यही वजह है लोग शराब के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का ताजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो बीयर के कैन देने के लिए हाथ में पैसे लेता दिखाई दे रहा है. जानें वायरल वीडियो का सच क्या है?


क्या दावा किया जा रहा है?


33 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में दावा है कि शराब के लिए पुलिसवाले ने घूस ली है. वीडियो के साथ मैसेज वायरल है जिसमें लिखा है, ‘’दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ.’’



पड़ताल में सामने आया सच


पड़ताल में पता चला ये घटना रविवार की शाम नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने के शहजादा बाग में हुई. वीडियो कांस्टेबल के पीछे मौजूद एक शख्स बना रहा था. जैसे ही वायरल वीडियो दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा इस पर तुरंत कार्रवाई की गई. वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल का नाम सतपाल है जिसे सस्पेंड कर दिया गया है.


एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.


इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.