नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के बीच व्हाट्सएप पर गौतम बुद्ध नगर की एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है. ये प्रेस रिलीज बेहद चौंकाने वाली है. दावा है कि जिस लैब से लोगों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है, वो बाद में निगेटिव पाए जा रहे हैं. दावे के मुताबिक आईसीएमआर से अधिकृत ना होने के बावजूद ये लैब कोरोना का टेस्ट कर रही है. जानें दावे का सच क्या है.


प्राइवेट लैब Healthians पर उठ रहे हैं सवाल


गौतम बुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी के नाम से वायरल इस प्रेस रिलीज में सबसे नीचे वाले पैराग्राफ में लिखा है, ‘’46 और 37 साल के दो पुरुष मरीजों को गुरुग्राम की एक प्राइवेट लैब Healthians लैब ने टेस्ट के बाद पॉजिटिव बताया. लैब के रिजल्ट के आधार पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी दोबारा जांच करवाई गई. जांच में दोनों के रिजल्ट निगेटिव आए.’’


प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, ‘’ये लैब ICMR से अधिकृत नहीं है. लैब ने खुद को दिल्ली की GENESTRINGS लैब का हिस्सा बताया था. दोनों ही लैब को नोटिस भेजा गया है.’’



3200 से भी ज्यादा लोगों ने इस लैब से कराया था टेस्ट


पड़ताल में पता चला कि ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी ने लगभग 3200 से भी ज्यादा लोगों का गुरुग्राम की प्राइवेट लैब से कोविड 19 का टेस्ट कराया था. वहां पर कुछ कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद गौतम बुध नगर प्रशासन ने पॉजिटिव मिले मरीजों को इसी जिम्स अस्पताल भर्ती कराया था. लेकिन तय नियम के मुताबिक, जब जिला अस्पताल ने दोबारा उनका टेस्ट किया तो वो निगेटिव निकला. इसके बाद गौतम बुध नगर के सीएमओ ने उस लैब पर जांच के आदेश दिए हैं.


एबीपी न्यूज़ ने नोएडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी दीपक ओहरी से भी बात की. सीएमओ ने साफ तौर पर कहा कोरोना का टेस्ट ICMR अधिकृत लैब से ही कराना चाहिए. गौतम बुद्ध नगर में जांच पड़ताल पूरी हो चुकी थी, लेकिन मामला गुरुग्राम का था. इसलिए हमने गुरुग्राम के सीएमओ से भी बात करने की कोशिश की तो सीएमओ ने इस संबंध में कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.


सीएमओ के अंडर ही आती हैं सभी लैब 


बता दें कि सभी लैब गुरुग्राम के सीएमओ के अंडर ही आती हैं, लेकिन गुरुग्राम में मौजूद इस लैब के होने से ही सीएमओ ने इंकार कर दिया. पड़ताल में कोरोना की गलत रिपोर्ट पर लैब के खिलाफ कार्रवाई का दावा करने वाली प्रेस रिलीज सच साबित हुई है.


यह भी पढ़ें-


सच्चाई का सेंसेक्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के WHO के चेयरमैन बनने को लेकर झूठा दावा


Coronavirus: मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, कहा- ‘लॉकडाउन फेल रहा, पीएम बताएं क्या रणनीति है’