मॉस्को: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि उन्होंने यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से अलग किर्गिस्तान के अपने समकक्ष चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ सार्थक बातचीत की. इस दौरान वे सभी क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और अधिक बढ़ाने पर सहमत हुए.


जयशंकर एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिये रूस के चार दिनों के दौरे पर कल यहां पहुंचे थे. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘किर्गिस्तान के विदेश मंत्री चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ एससीओ से अलग एक सार्थक बैठक हुई.’’ दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की.






जयशंकर ने मध्य एशियाई देश से भारतीय नागरिकों के लौटने में सहयोग को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया. एयर इंडिया ने लॉकडाउन के कारण अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिये वंदे भारत मिशन के तहत कई उड़ानें संचालित की थीं. बिश्केक स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, किर्गिस्तान में करीब 4,500 भारतीय छात्र विभिन्न मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक, उठाए BMC की कार्रवाई पर सवाल