नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिये अभियान चलाना चाहिए.


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का देश भर में बड़ा प्रभाव पड़ा है, दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के लिए ऐसा ही कुछ करना चाहिये.


पीठ ने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार का एक बहुत अच्छा प्रयास है. यह हर जगह है चाहे वह टीवी हो, रेडियो या फिर अखबार. इसलिये इसी तर्ज पर डेंगू और चिकनगुनिया के लिये भी कुछ किया जाना चाहिये.’’


पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा, ‘‘आपको भी ऐसा ही करना चाहिये.’’ पीठ ने इन बीमारियों को शहर में फैलने से रोकने के लिए जरूरी विज्ञापन नहीं देने पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगमों की की भी खिंचाई की. हालांकि, सभी पक्षों की तरफ से मौजूद वकीलों ने अदालत से कहा कि रोकथाम के लिये उपाय किये गये हैं और विज्ञापन भी जारी किये गये हैं.