Ruckus In JNU: दिल्ली (Delhi) की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में मारपीट और बवाल की घटना सामने आई है. कहा जा रहा है कि छात्र यहां स्कॉलरशिप (Scholarship) लेने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद वहां मौजूद गार्ड्स (Guards) के साथ छात्रों की छड़प हो गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों (Security Guards) ने परिसर में प्रदर्शन करने को लेकर छात्रों की सोमवार को पिटाई की, जिसमें 12 से अधिक छात्र घायल हो गए.
परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे छात्र
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन एबीवीपी ने कहा कि विद्यार्थी एक साल से फेलोशिप नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. एबीवीपी के सदस्य अंबुज ने कहा,‘‘ प्रशासन के आदेश पर ‘साइक्लोप्स’ के हमले में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए.’’ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यायल की सुरक्षा का जिम्मा ‘साइक्लोप्स’ नामक सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है. तो वहीं पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.
तो वहीं, जेएनयू के लेफ्ट संगठन का दावा है कि ABVP ने जेएनयू सुरक्षाकर्मियों और जेएनयू स्टाफ पर हमला किया. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे एन साई बालाजी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहला वीडियो आप देख सकते हैं कि कैसे एबीवीपी छात्रों के फेलोशिप फॉर्म को फेंक रहे हैं."
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र वीसी रेक्टर का घेराव कर रहे हैं. इस दौरान सभी जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही छात्र नारेबाजी भी करते नजर आ रहे है. प्रदर्शनकारियों में लड़कियों में हिस्सा लिया. इनको रोकने के लिए वहां मौजूद गार्ड्स (Guards) ने उन पर बल प्रयोग किया. इस दौरान कई छात्रों को चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: JNU News: जेएनयू बयां करेगा 1947 के पार्टीशन का दर्द, जल्द खुल सकता है स्टडी सेंटर, जानें- क्या है प्लान
ये भी पढ़ें: JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा लाभ