Protest against Agnipath Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) की घोषणा की थी जिसके बाद देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध (Protest) हो रहा है. इस योजना की बहाली के खिलाफ उत्तर प्रदेश (UP) में सबसे ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने को मिला. जनपद अलीगढ़ स्थित थाना टप्पल ,जट्टारी चौकी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. पूरा घटनाक्रम दोपहर का बताया जा रहा है जब बड़ी संख्या में गुस्साए लोग टप्पल गांव और जट्टारी पहुंचे और केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया.


जट्टारी चौकी के अंदर मौजूद कमरे से शाम तक धुआं निकलता रहा जिसे चौकी के लोग बुझाते दिखाई दिए. 5 से 6 दो पहिया वाहन और चौकी के खड़ी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इलाके में भारी पुलिस मौजूद है जो शांति कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है. ADG आगरा, राजीव किशन के अनुसार उन्हें ऐसे जानकारी मिल रही है कि छात्रों के साथ उपद्रवी भी मौजूद रहे." कितने लोगों को नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नही है. जिसने भी ये किया है उन्हे छोड़ा नहीं जाएगा, सख्त कारवाई होगी. हमारे पास वीडियो आ रहे हैं, जांच की जा रही है. कई वाहनों को नुकसान हुआ है, बाकी हम जांच कर रहे हैं."


500 प्रदर्शकारियों ने 6-7 बसों को लगाई आग
अलीगढ़ जिले के टप्पल गांव की मुख्य सड़क पर करीब 6 से 7 बसें देखी जा सकती हैं. कई पब्लिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है , आग से ख़ाक हो चुकी ऐसी बसों के ड्राइवर, कंडक्टर से एबीपी न्यूज ने बात की. ड्राइवर डोरी लाल की बस पूरी तरह खाक हो गई है , वो बताते हैं कि करीब 500 से ज्यादा लोग दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक इस इलाके में पहुंचे थे जिन्होंने गुस्से में इन बसों को रुकवाया और आग के हवाले कर दिया. कुछ लोग डंडे मार रहे थे बसों के शीशों पर तो कुछ पत्थर से बस को नुकसान पहुंचा रहे थे. 


अग्निपथ योजना के खिलाफ सरकार को संदेश
चश्मदीदों के अनुसार बसों को आग के हवाले कर, रोष व्यक्त करने वाले प्रदर्शनकारी लगातार अग्निपथ योजना के विरुद्ध नारे लगा रहे थे और ये कह रहे थे कि सरकार ने उनके साथ गलत किया है इसलिए वो सरकार की प्रॉपर्टी को जला कर संदेश देना चाहते हैं. मौके पर मौजूद एक बस ड्राइवर बताते हैं कि उन्होंने सामने से आ रही भारी भीड़ को देखते हुए अपनी बस एक दीवार के पीछे छुपा दी लेकिन उपद्रवी वहां भी पहुंच गए और बस में तोड़ फोड़ कर दी.


यात्रियों को असुविधा : पैदल चल रहे हैं यात्री
टप्पल गांव से अलीगढ़ (Tupple to Aligarh) की तरह जाने वाले रास्ते पर अब कोई बस (Passenger Bus) नहीं चल रही है. जाहिर है कि बसों के ड्राइवर और यात्री (Driver and Passengers of Bus) इस रास्ते पर चलने में महफूज महसूस नही कर रहे हैं और रास्ते को डायवर्ट (Divert) कर रहे हैं. लिहाजा इस रास्ते पर अब कई सारे लोग अपने सामान को ढोते हुए इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं. बच्चे , बुज़ुर्ग इन रास्तों पर पैदल चलते या हर गाड़ी से लिफ्ट (Lift) मांगते देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्ती' पर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचाव, नाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका