नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर आरएसएस का बयान आया है. आरएसएस  ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.


यह भी पढ़ें- चश्मदीदों की जुबानी, 'हम सब नींद में थे, अचानक गोली चली, सब लुट गया'


आरएसएस ने कहा है, ‘’कल रात अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमला कर सात भक्तों को शहीद कर दिया. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.


आरएसएस ने आगे कहा, ‘’देश इस कायरतापूर्ण हमले से डरने वाला नहीं है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इन आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.’’



यह भी पढ़ें- J&K: अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें


बता दें कि कल देर रात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमले को तीन-चार आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें- अमरनाथ आतंकी हमला: वो चार ‘चूक’ जिनकी वजह से आतंकी अपने नापाक मंसूबे में हो गए कामयाब!


इस बस में 56 यात्री सवार थे. ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर आठ जुलाई को श्रीनगर लौटे थे. उसके बाद श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर कल रात वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे.