Tejashwi Yadav On Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है. सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है, जहां सैकड़ों छात्र केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि ये योजना सेना के अधिकारियों के लिए क्यों नहीं है? उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने मनरेगा की तरह रोजगार देने की योजना बनाई है? तेजस्वी ने पूछा कि क्या ये आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है. 


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई सवाल दागे. जिनमें उन्होंने कहा कि, सरकार बिना विचार-विमर्श के ऐसी योजना लेकर आती है. उन्होंने कहा कि, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की बात की, लेकिन अब नो रैंक नो पेंशन लेकर आ गई. तेजस्वी ने कहा कि, हिंसा से कुछ भी नहीं होने वाला है. लेकिन प्रधानमंत्री को युवाओं की बात सुननी चाहिए. 


अग्निपथ योजना को लेकर तेजस्वी यादव के सवाल - 



  • क्या सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को ग्रैच्युटी मिलेगी?

  • क्या अग्निवीरों को बाकी जवानों की तरह 90 दिन की छुट्टी मिलेगी?

  • क्या ये नियम सिर्फ जवानों पर लागू होगा या फिर सरकार इसे सैन्य अधिकारियों पर भी लागू करेगी?

  • अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में नौकरी ठेके पर दी जाने लगेगी तो युवा क्या करेंगे?

  • अग्निवीरों को चार साल बाद मिलने वाली राशि पर टैक्स लगाया जाएगा या नहीं?

  • क्या सरकार अग्निवीरों को कैंटीन और बाकी तमाम सुविधाएं देगी?

  • अगर भाजपा को ठेकेदारी प्रथा इतनी प्यारी है तो क्या बीजेपी के तमाम नेता अपने बच्चों को सरकारी नौकरियों से इस्तीफा दिलवाएंगे?

  • सरकार ने कारोबारियों का लाखों करोड़ों रुपये लोन माफ किया है. 11 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन माफ किया गया. वहीं दूसरी तरफ सेना के बजट में लगातार कटौती कर रही है. 


ये भी पढ़ें - 


Agnipath Row: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल


Agnipath Scheme Protest: 'सरकार तत्काल वापिस लें अग्निपथ योजना', नेशनल कॉफ्रेंस समेत इन पार्टियों की केंद्र सरकार से मांग