LIVE Updates: आरजेडी के बिहार बंद में पहुंचे तेजस्वी, केसी त्यागी बोले- NRC का औचित्य ही नहीं
बंद के पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसमेत प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.
ABP News Bureau Last Updated: 21 Dec 2019 04:43 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में आज आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद के दौरान कोई हिंसा ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए...More
नई दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में आज आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद के दौरान कोई हिंसा ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार बंद को लेकर शुक्रवार को पटना में तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के बड़े नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. बंद के पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरजेडी के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक पार्टी हो या आम लोग, विरोध करने का सबको अधिकार है. अब ये प्रशासन और शासन में बैठे लोगों को तय करना है कि वो कैसे मैनेज करें. वाम दलों और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बंद को समर्थन देने का एलान किया है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की. नीतीश ने कहा- बिहार में बिल्कुल लागू नहीं होगी एनआरसीइस बीच नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि एनआरसी बिहार में बिल्कुल भी लागू नहीं होगी. नीतीश ने कहा कि अल्पसंख्यकों को डरने की ज़रूरत नहीं है. मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासन में हैं.. नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वो अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी. गौरतलब है कि संसद में उनकी पार्टी जेडीयू ने CAB के समर्थन में अपना वोट दिया था. नीतीश पर तेजस्वी का हमला, कहा- दोहरा चरित्र उजागर हुआनीतीश कुमार के एनआरसी पर दिए बयान पर तेजस्वी यादव ने हमला भी बोला. तेजस्वी ने कहा, ''नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस के गोद में हैं. धर्म निरपेक्षता का उनका चोला उजागर हो चुका है. दोहरा चरित्र उजागर हुआ. कथनी और करनी में अंतर है. लोक सभा राज्य सभा में वोट दिया, बिल को ऐक्ट बनाया है. नीतीश कुमार पूरी तरह से संघी हुहो गए हैं.''
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कानपुर के यतीमखाना इलाके में एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है. लाठीचार्ज किया गया है. कानपुर में उपद्रवी भीड़ ने यतीमखाना पुलिस चौकी में आग लगाई. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.