गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जा रहे दीप सिद्धू की 7 दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. आज दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि आज पुलिस फिर कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी.


लाल किले पर हुई हिंसा की जांच अभी जारी है और मामले में कई गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. ऐसे में पुलिस कोर्ट में ये तर्क देकर दीप सिद्धु की रिमांड की फिर मांग कर सकती है. दीप सिद्धू को 8 फरवरी की रात हरियाणा के करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था. 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराया था.


भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सिद्धू पर मामला दर्ज किया गया है. गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले पहुंचे थे.


 इनमें से कुछ अंदर गए और इस ऐतिहासिक इमारत की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगा दिया. हिंसा में करीब 500 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी.