Republic day: भारत ने गणतंत्र दिवस पर नेपाल को 30 एम्बुलेंस, छह बसों की सौगात दी
एजेंसी | 26 Jan 2019 04:11 PM (IST)
भारत ने शनिवार को नेपाल को अपना सहयोग विस्तृत करते हुये 30 एम्बुलेंस और छह बसों का उपहार दिया. भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया और शनिवार को ही भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
काठमांडू: भारत ने शनिवार को नेपाल को अपना सहयोग विस्तृत करते हुये 30 एम्बुलेंस और छह बसों का उपहार दिया. भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया और शनिवार को ही भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. काठमांडू में शनिवार को भारतीय दूतावास परिसर में आयोजित समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने एम्बुलेंसों और बसों की चाभी संगठनों को सौंपी. भारत सरकार 1994 से नेपाल में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सेवाओं में पहुंच का विस्तार करने के लिए पूरे नेपाल में विभिन्न संगठनों को 722 एम्बुलेंस और 142 बसें दे चुकी है. राजदूत पुरी ने गोरखा रेजिमेंट के युद्ध में शामिल हुये पूर्व सैनिकों के परिजनों को नकदी और पूरे देश के 53 स्कूलों एवं पुस्तकालयों को पुस्तकें उपहार में दीं. पुरी ने भारतीय ध्वज फहराया और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़ कर सुनाया. इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.