नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर रंग-बिरंगे साफा पहनने के अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए शनिवार को केसरिया रंग के खूबसूरत साफे में नजर आए. पारंपरिक कुर्ता पायजामा और हाफ जैकेट पहने मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
साफे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहने जाने वाली पोशाकों का खास आकर्षण रहे हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अपने पहले संबोधन के दौरान मोदी ने चमकीले लाल रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था.
कच्छ से बन कर आये चमकीले लाल बांधनी साफे से लेकर पीले रंग के राजस्थानी ‘साफे’ तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ चुके हैं. इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा है. उनका राजपथ पर अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया.
इस बार परेड की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने की. सलामी मंच पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई. यह दृश्य देखने में बेहद शानदार लग रहा था. इस बार राजपथ पर सबसे पहले पूर्व सैनिकों की झांकी निकाली गई.
राजपथ पर बाइकर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. साढ़े 12 फीट ऊची सीढ़ी पर जवानों ने करतब दिखा लोगों को हैरान किया. मोटर साइकिल पर सेना के इंफॉर्मेशन वॉरियर्स का शानदार प्रदर्शन. इस दौरान मोटरसाइकिल पर कैप्टन शिखा सुरभि ने राष्ट्रपति को स्टैंडिंग सैल्यूट दिया.
यह भी पढ़ें-
गूगल डूडल ने बिखेरे गणतंत्र दिवस के रंग, जानें क्या रहा खास आतंक की राह छोड़ सेना में हुए शामिल, देश के लिए दी शहादत, जानें अशोक चक्र विजेता नजीर अहमद वानी की कहानी