Republic Day 2023: 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार ने अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान को लागू किया गया था, जिसके बाद से हम हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. देश कल अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी भारत के मुख्य अतिथि होंगे. इसके साथ ही 26 जनवरी की परेड निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे ही शुरू होगी और राष्ट्रपति भवन से भारत भाग्य और फिर लाल किले तक कर्तव्य पथ के साथ मार्च करेगी. 


26 जनवरी को दिल्ली में रोड यातायात के साथ साथ रेल यातायात में भी बदलाव हुए हे. गणतंत्र दिवस परेड के कारण रेलवे ने तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निलंबित रखने का निर्णय लिया है. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी तो वहीं कुछ का रूट चेंज रहेंगे. इसके साथ ही कुछ ट्रेनें रूक कर भी चलेंगी. चलिए जानते है कौन सी हैं वो ट्रेनें


ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल 04947
पलवल-नई दिल्ली स्पेशल 04965
नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल 04952 
पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल 04913/04912


रुक कर चलने वाली ट्रेनें
सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस 14086 नई दिल्ली में विनियमित किया जाएगा.
नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15128 नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 20506 दिल्ली में विनियमित किया जाएगा.
नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल 02570 नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.
इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 20801 आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रेगुलेट किया जाएगा.
कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 12033 आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद से रेगुलेट किया जाएगा. 
जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 11078 नई दिल्ली से चलेगी 
मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 12925 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रेगुलेट किया जाएगा.


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल 04444 को नई दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.
दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल (वाया तिलक ब्रिज) 04956 को जरूरत पड़ने पर दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.
डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12423 को साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 20839 को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जायेगा.
सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 12259 को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12313 को यदि आवश्यक हुआ तो साहिबाबाद-दिल्ली-शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.


यह भी पढ़ें.


शहबाज के 'सबक सीखने' वाले बयान के बाद भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को बुलाया, जानें इसके क्या हैं मायने