जम्मूः जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की है. उमर ने ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई के आदेश देने की मांग की है. जम्मू कश्मीर में ईद के मौके पर कैदियों की रिहाई का रिवाज भी रहा है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम सब ईद से बस कुछ ही दिन दूर हैं. नरेंद्र मोदी जी को जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक कैदियों कि रिहाई के आदेश देने चाहिए. चाहे वह जेल में हो या घर में नज़रबंद किए गए हों. इन सब ने कुछ ऐसा नहीं किया है जो इतनी देर तक बंद रखा जाए.''

अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर के 200 से ज्यादा राजनितिक लोगों को जेल भेज दिया गया था. जिन में से ज्यादातर को रिहा कर दिया गया है. लेकिन अभी भी 30 से ज्यादा राजनेता नजरबंद हैं. इनमें पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, प्रशानिक सेवा से राजनीती में आने वाले शाह फैसल, पूर्व मंत्री अली मोहमद सागर, सरताज मदनी, सजाद लोन, नईम अख्तर और कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम शामिल हैं.

बता दें कि रमजान के महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है. वहीं आज से शब-ए-कद्र के साथ ही ईद की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी. हलांकी कोरोना के चलते ईद पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करने की मनाही है. वहीं ईद का चाँद शनिवार को देखा जाएगा और ईद-उल-फ़ित्र रविवार या सोमवार को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार ईद के मौके पर मस्जिद खोलने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दखल देने से इंकार