नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिये 21 अक्टूबर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' की मुहिम शुरू की गई थी. दिल्ली की 100 व्यस्ततम रेड लाइट से इस अभियान को शुरू किया गया और सोमवार से दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अभियान शुरू किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गेट के पास राजपथ क्राॅसिंग से अभियान की शुरूआत की. प्रदूषण को लेकर हो रही राजनीति पर गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है, जो पार्टी और सरकार से ऊपर है.


गोपाल राय ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल्स पर एक वाहन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकता है, इस अभियान का उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत प्रदूषण को कम करना है. दिल्ली सरकार 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 वार्डों में इस अभियान को शुरू करने जा रही है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी दे सकें. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और ईपीसीए से लेकर सभी वैज्ञानिक, डीपीसीसी के लोग प्रदूषण पर निगरानी रख रहे हैं. हम इसे देख रहे हैं कि प्रदूषण को कम करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, हम उस पर कार्रवाई करेंगे.


‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान में बीजेपी के सांसदों और विधायकों की भागीदारी पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैंने सभी विधायकों को भी फोन करवाया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. लेकिन मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो लोग अपने स्तर पर भी प्रदूषण कम करने को लेकर कार्य कर रहे होंगे. यह समस्या केवल आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है.


प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति पर गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान से सभी राजनीतिक दलों और उनके सांसदों, विधायकों को जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह समस्या सब की है. इसी दिल्ली के अंदर उनको भी सांस लेना है और इसीलिए सभी लोग अभियान से जुड़ रहे हैं. हम लोग सभी से अपील कर रहे हैं, क्योंकि यह समस्या सबकी है, जो पार्टी और सरकार से ऊपर है. बीजेपी विधायकों से बात हुई थी, लेकिन कहीं पर किसी ने भाग नहीं लिया है.


गोपाल राय के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ सभी विधायक भी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल होकर रेड लाइट पर अपने वाहनों को बंद करके अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.


ये भी पढ़ें: 

पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र बनाएगा नई संस्था, SC ने प्रस्ताव पर जताया संतोष 

CM उद्धव के 'गांजा खेत' वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा- तुच्छ आदमी, आनी चाहिए शर्म