देशभर में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम 7 बजे तक 2.91 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं, शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन की रिकॉर्ड 20.53 लाख खुराकें दी गईं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 3.3 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. वहीं, 8 राज्यों- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, केरल और कर्नाटक का हिस्सा 74 फीसदी रहा.


60 से अधिक आयु वर्ग के 78.6 लाख से अधिक लाभार्थियों और 45 से 59 साल के बीच के लाभार्थियों को शनिवार देर शाम तक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. अब तक डिस्ट्रीब्यूट किए गए कुल 2.91 करोड़ खुराक (डोज) में से लगभग 31.7 फीसदी खुराक इन दो आयु वर्ग के लोगों को दी गई है. भारत में फिलहाल दो कंपनियों (भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड) की वैक्सीन का इमरजेंसी उपयोग किया जा रहा है.


अबतक 71 देशों में भेजी जा चुकी है भारतीय वैक्सीन 


भारत में अभी 6 से अधिक वैक्सीन पाइपलाइन में हैं, जिसका जल्द ही इस्तेमाल किया जाएगा. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "भारत में बनी 2 कोविड-19 वैक्सीन को 71 देशों में भेजा जा चुका है. वहीं, कई देश अब भी भारतीय वैक्सीन लेने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा, कई विकसित देशों में भी भारतीय वैक्सीन का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं."


पाकिस्तान को भी मिलेगी भारतीय वैक्सीन 


भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन की 45 मिलियन (साढ़े चार लाख) डोज पाकिस्तान भी भेजी जाएगी. गावी वैक्सीन समझौते के तहत पाकिस्तान को यह वैक्सीन मुहैया कराया जाएगा. सितंबर 2020 में भारत ने पाकिस्तान के साथ यह समझौता किया था. जानकारी के अनुसार, मार्च में करीब 16 मिलियन कोविड वैक्सीन पाकिस्तान तक पहुंच जाएंगे और जून तक 45 मिलियन डोज पाकिस्तान को मिल जाएंगे. पड़ोसी देश पाकिस्तान को सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशिल्ड दी जाएगी.


ये भी पढ़ें :-


कंधार विमान हाईजैक कांड में यात्रियों की रिहाई के लिए खुद को आतंकियों को सौंपना चाहती थीं ममता बनर्जी: सिन्हा


नंदीग्राम में राकेश टिकैत बोले- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा, यहीं मंडी खुलेगी