मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हटाए जाने की खबरों के बीच निर्दलीय विधायक रवि राणा ने चेतावनी दी है कि अगर फडणवीस को हटाकर उनके स्थान पर किसी और लाया गया तो वह और छह अन्य विधायक बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे. अमरावती जिले में बडनेरा से विधायक राणा ने कहा, हमने सुना है कि बीजेपी का एक वर्ग मुख्यमंत्री को हटाकर उनकी जगह किसी और को लाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में हम अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारा समर्थन देवेंद्र फडणवीस के लिए है और अगर वह हटाये जाते हैं तो हम बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.
राणा ने कहा कि अकेले फडणवीस ही मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने में समर्थ हैं. शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कथित तौर पर कहा था कि बीजेपी में मुख्यमंत्री को हटाने पर बातचीत चल रही है. इस पर राणा ने दावा किया, उद्धव ठाकरे का नहीं, बल्कि फडणवीस का शिवसेना पर नियंत्रण है.
रवि राणा ने कहा कि वह निर्दलीय विधायकों के समूह का रुख इसलिए स्पष्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास सूचना है कि बीजेपी हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर कर रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी के अंदर हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर चर्चा चल रही है.