गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन को योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाई प्लस सिक्योरिटी दी है. रवि किशन ने सुरक्षा मिलने के बाद ट्वीट किया, "आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी. पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है. मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी."



 रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के नेटवर्क को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था. ठीक इसी के बाद से उन्हें ड्रग्स माफियाओं से धमकी मिल रही है. भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि मैं अपनी आवाज हमेशा उठाता रहूंगा. मुझे अपनी जान की फिक्र नहीं है. इसके अलावा रविकिशन ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री और युवाओं के भविष्य के लिये अपनी बात जरूर कहूंगा. गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने कहा कि ''देश के भविष्य के लिये दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं''.