Rajnath Singh On Savarkar: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से वीडी सावरकर के बारे में दिए गए बयान के बाद राजनीति जगत में हंगामा मच गया है. वहीं सावरकर के वंशज रंजीत सावरकर का दावा है कि उनके पास ऐसे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं जिससे यह बात साबित होती है कि गांधी जी ने याचिका लिखने के बारे में सावरकर को सलाह दी थी. राजनाथ सिंह के बयान के बाद तेज हुई राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह के भाषण में बोले गए शब्दों को दूसरे तरह से समझा जा रहा है.


सावरकर के वंशज रंजीत सावरकर से जब एबीपी न्यूज ने बात की तो उन्होंने कहा, ''हमारे पास ऐसे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं जिससे यह बात साबित होती है कि गांधी जी ने याचिका लिखने के बारे में सावरकर को सलाह दी थी. इस पर राजनीति करने की कोई जरूरत ही नहीं है. राजनाथ सिंह के भाषण में बोले गए शब्दों को दूसरे तरह से समझा जा रहा है.''


'हरदम होती है सावरकर के नाम पर राजनीति'


रंजीत सावरकर ने कहा, ''कांग्रेस या विपक्षी दल क्यों ऐतराज जता रहे हैं और विरोध कर रहे हैं यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है. ओवैसी कहते हैं कि बीजेपी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है इसमें इतिहास को तोड़ने मरोड़ने की कोई बात ही नहीं है. सावरकर के नाम पर हरदम राजनीति होती रहती है लेकिन मैं चाहता हूं कि अब इस देश की नौजवान पीढ़ी को सावरकर के बारे में जितनी भी सच्चाई हैं उसका सच मालूम होना चाहिए और उसका डॉक्यूमेंटेशन करके सबके सामने रखना चाहिए.''


बता दें कि राजनाथ सिंह वीडी सावरकर के बारे में लिखी गई एक किताब के विमोचन के मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि सावरकर को अंग्रेजों से दया याचिका लिखने के लिए गांधी जी ने कहा था. राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद इसमें राजनीति शुरू हो गई  इसके बाद इस मुद्दे पर देश की राजनीति गरमा गई है.


Coal Crisis In Mumbai: बिजली उत्पादन प्लांट में कोयले का संकट जारी, जानें- महाराष्ट्र के किस पावर प्लांट में कितना कोयला बचा है