एबीपी न्यूज़ के गुजरात शिखर सम्मेलन में कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी की ओर से जीवीएल नरसिम्हाराव ने अपनी बात रखी. इससे पहले शिखर सम्मेलन में सीएम विजय रुपाणी, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ऋत्विज पटेल और शंकर सिंह वाघेला ने भी अपनी बात रखी.


- जीवीएल नरसिम्हाराव ने दावा किया कि गुजरात में इस बार पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतेंगे. इस मामले पर रणदीप ने कहा कि रूपाणी जी का वीडियो-ऑडिया वारयल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मामला गड़बड़ है.
- विकास को जनता महसूस करती है केवल कांग्रेस को ही विकास पागल दिखाई देता है- जीवीएल नरसिम्हाराव
- थोड़ी देर आंकड़ों पर बात करने के बाद चर्चा मंदिर जाने पर अटकती दिख रही है. नरसिम्हाराव ने पूछा कि मंदिर के बाद क्या गजनी को याद करेंगे इस मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि मंदिर जाने को चुनाव से जोड़ कर ना देखा जाए.
- प्रभु को मानना, दर्शन करना, आशीर्वाद करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है- रणदीप सुरजेवाला
- हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश इसी देश के नागरिक हैं पाकिस्तानी नहीं हैं- रणदीप सुरजेवाला
- बीजेपी की ओर से नरसिम्हाराव ने कहा कि चुनाव आने पर राहुल गांधी समेत बाकी कांग्रेसियों को गीता और महाभारत याद आने लगी है. ये लोग मंदिर जाने लगे हैं.
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को ठगा है. कपास किसानों को ठगा है.
- बीजेपी की ओर से नरसिम्हाराव ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग 18 घंटे काम करते हैं. इस पर कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पहले काम नहीं किया गया था इसी वजह से 18 घंटे काम करना पड़ रहा है.
- कांग्रेस के राज्यों में किसान खुदकुशी कर रहे हैं- नरसिम्हाराव
- घोटाला करने में आप माहिर हैं, विकास करना हमारी विशेषता है- नरसिम्हाराव
- गुजरात में रोजगार काफी है, 2012 में भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था- नरसिम्हाराव
- ये चुनाव साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों और बीजेपी के बीच - रणदीप सुरजेवाला
- ये चुनाव गुजरात की दशा-दिशा तय करेगा - रणदीप सुरजेवाला