मुंबईः ऑलराउंडर क्रिकेटर कपिल देव और भारत के पहले वर्ल्ड कप की जीत पर बनी बायोपिक '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे एक्टर रणवीर सिंह अब जल्द अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. एक करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से रणवीर सिंह के डिजिटल डेब्यू की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये एक एडवेंचर-रिएलिटी शो होगा  जिसमें रणवीर सिंह का एकदम अलग ही अंदाज नजर आएगा.

उल्लेखनीय है कि इस शो का कॉन्सेप्ट दशकों से दुनिया भर में अपने एडवेंचर के लिए जाने जानेवाले बियर ग्रिल्स ने तैयार किया है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज की शूटिंग साबेरिया में जुलाई और अगस्त के बीच महीने की शुरू की जाएगी और‌ इस शो में लोगों को रणवीर सिंह का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा.

विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस शो को भारत के बाहर भव्य पैमाने पर फिल्माने की तैयारी की जा रही है और ये एक हाई बजट शो होगा जिसे लेकर नेटफ्लिक्स काफी उत्साहित है. 

नेटफ्लिक्स ने इस शो के प्री-प्रोडक्शन का काम और शूटिंग से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दीं है. मगर यह शो कितने एपिसोड्स का होगा और नेटफ्लिक्स पर ये शो कब से स्ट्रीम होगा, इसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.

गौरतलब है कि भारत को क्रिकेट का पहला विश्व कप जितानेवाले ऑलराउंडर कपिल देव पर बनाई गई बायोपिक '83' में रणवीर सिंह टाइटल रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म पिछले साल 10 अप्रैल को देशभर में रिलीज होनेवाली थी. मगर कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म अब तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है. 

कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' के अलावा रणवीर सिंह यशराज फिल्म द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी नजर आएंगे.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली में तैयार हो रही है युवाओं की हेल्थफोर्स, स्वास्थ्य आपदा से लड़ने में होंगे सक्षम