Ram Mandir Live Updates: राम मंदिर युगों-युगों तक मानवता के लिए आस्था का प्रतीक रहेगा- पीएम नरेंद्र मोदी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथि आए हुए थे. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया जब राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि राम अमिट हैं, राम सबके हैं और सबमें हैं. राम मंदिर युगों-युगों तक मानवता के लिए आस्था का प्रतीक बना रहेगा. इस कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Aug 2020 08:12 PM

बैकग्राउंड

Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाला भूमि पूजन कार्यक्रम आज है. 3 मार्च को गणपति पूजन और कल मंगलवार को रामर्चा पूजन...More

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि बहुत समय से हर भारतीय की आकांक्षा थी कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो. राजीव गांधी जी ने 1985 में ताला खोला था. उन्होंने 1989 में कहा था कि राम राज्य होगा. उन्होंने कहा था राम मंदिर बनना चाहिए. उसका अगर कोई श्रेय लेने की कोशिश करे तो वो गलत होगा.