Ram Mandir Inauguration Live: एमपी के सीएम मोहन यादव ने रामलला के लिए बनाए लड्डू, खुद की पैकिंग
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: वीएचपी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 56 देशों के 10 करोड़ परिवारों को आमंत्रित करेगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एमपी में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है.
एबीपी लाइव Last Updated: 15 Jan 2024 02:23 PM
बैकग्राउंड
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत ही नहीं दुनिया...More
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में तैयारियां चल रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस समारोह को और भव्य बनाने के लिए मेगा प्लान बनाया है. इसके तहत VHP प्राण प्रतिष्ठा के लिए 56 देशों के 10 करोड़ परिवारों को आमंत्रित करेगी. इन सभी लोगों से अपने घरों के पास मंदिरों में जाकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखने की अपील की गई है. उधर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रामलला की नई पोशाक और झंडे सौंपे गए. इन पोशाकों को प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला को पहनाया जाएगा. जैसे जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है, इसे लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस, सपा, शिवसेना समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी और आरएसएस पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम में न शामिल होने का फैसला किया है. उधर, बीजेपी ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए इन दलों को सनातन और हिंदू विरोधी बताया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, उज्जैन और अयोध्या के लाखों साल पुराने रिश्ते को जीवंत रखते हुए हम बाबा महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेज रहे हैं. हमने 22 जनवरी को ड्राई डे भी घोषित किया है, ताकि इस पर्व पर किसी प्रकार के व्यसन की दुकान न खुले.