- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Ram Mandir Inauguration Highlights: 'भगवान राम की घर वापसी, देश के लिए गर्व की बात', असम में बोले गृहमंत्री अमित शाह
Ram Mandir Inauguration Highlights:: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
बैकग्राउंड
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Highlights: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत...More
कांग्रेस की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. दुनिया भर के लोग खुश हैं. कांग्रेस अपने लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं.
ओडिशा से सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर का चित्रण करते हुए रेत की मूर्ति बनाई. उन्होंने रेत से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मूर्ति भी बनाई.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय प्रवासी अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए जमा हुए. इस दौरान रैली में 100 से अधिक कारों के ऊपर भगवा झंडा के साथ कार रैली किया गया. इस जश्न में 5000 लोग शामिल हुए.
योग गुरु बाबा रामदेव रामलला प्राण प्रतिष्ठा कर्यक्रम से एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. बाबा रामदेव अयोध्या में अन्य संतों के साथ सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अयोध्या पहुंचे एक भक्त ने कहा कि उनका नाम चैतन्य स्वामी है और वह अमेरिका से आए हैं. उन्होंने कहा, "मैं न्यूयॉर्क से अयोध्या आया हूं. क्योंकि यहां भगवान राम राम मंदिर बन रहा है. अयोध्या एक खूबसूरत जगह है."
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आगरा में श्री रामलीला कमेटी की ओर से बैंड के साथ भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. देश के अलग-अलग जगहों पर महिलाएं शोभायात्रा निकालती नजर आ रही हैं.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सीडब्ल्यूसी ने पहले ही मंजूरी दे दी है, राहुल गांधी ने मंजूरी दे दी है, कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान दिया है. हम केवल उस राजनीतिकरण के खिलाफ हैं जो शंकराचार्य और सभी हिंदू धार्मिक नेता भी कह रहे हैं. हम भी भगवान को मानते हैं, ये बीजेपी निजी संपत्ति नहीं है."
बिहार के दरभंगा के पूर्व शाही परिवार के सदस्य राम मंदिर के लिए सोने का मुकुट, धनुष और चरण पादुका लेकर अयोध्या आए. पूर्व राजपरिवार के सदस्य कपिलेश्वर सिंह ने कहा, "भगवान राम का ससुराल मिथिला है. हम मिथिला से स्वर्ण मुकुट, धनुष और चरण पादुका लाए हैं."
तेलंगाना के जगतियाल जिले के प्रसिद्ध कलाकार डॉ. गुर्रम दयाकर ने 16,000 चावल के दानों से अयोध्या के राम मंदिर का एक मॉडल बनाया है. उन्होंने कहा, "इसे बनाने में 60 घंटे लगे. दुनिया में किसी ने भी इतनी अद्भुत कलाकृति नहीं बनाई है. मैं इसे बनाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं."
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पूर्व शाही परिवार के सदस्य चांदी की चरण पादुका लेकर अयोध्या राम मंदिर पहुंचे. रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश से कई तरह का सामान अयोध्या लाए जा रहे हैं.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह विवाद पर वीएचपी के संयुक्त महासचिव और विश्व हिंदू फाउंडेशन (डब्ल्यूएचएफ) के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा, "वीएचपी ने राम मंदिर के लिए एक आंदोलन चलाया और इसे जीत तक अंत तक देखा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जन्मभूमि बन रही है. इसके लिए 40 साल लंबी लड़ाई लड़ी गई. राम जन्मभूमि बन रही है, यहां मार्गदर्शन का कोई सवाल ही नहीं है. यहां सवाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रबंधन के बारे में है. विपक्ष पार्टियां पहले दिन से ही राम जन्मभूमि का विरोध कर रही हैं. उन्होंने इसका समर्थन कब किया?"
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर कहा कि 500 साल बाद भगवान राम अपनी संपूर्ण दिव्यता के साथ अयोध्या आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच का यह ऐतिहासिक फैसला था. मुस्लिम पक्ष ने ऐसा कोई सबूत नहीं दिया जिससे साबित हो सके कि निर्माण के 300 साल बाद तक बाबरी मस्जिद पर उनका ही कब्जा था."
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सूरत के कतारगाम में भगवान राम की 11,111 वर्ग फुट की रंगोली बनाई जा रही है. इससे पहले रेत से भी भगवान राम की प्रतिमा बनाई गई थी.
अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, "जिस मंदिर की कल्पना कई पीढ़ियों ने की थी, वह 22 जनवरी को उसमें रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है. मैं आभारी हूं कि प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ देख सकूंगा और इसकी स्मृति लेकर वापस जा सकूंगा."
सपा सासंद डिंपल यादव ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर कहा, "मुझे कोई न्योता नहीं मिला है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाएं तो हमें उसी समय जाना चाहिए. आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जाएगा.''
असम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के खराब दौर के बाद घर लौटेंगे, यह भारत के लिए गर्व की बात है. 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के कमांडो तैनात किए गए हैं. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल के हेमू कालानी स्टेडियम में लगभग 11,000 भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, 'हम सभी तैयारियां कर रहे हैं. रिहर्सल भी कर लिया गया है. हम सभी एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेट कर रहे हैं. ड्रोन के जरिए सर्विलांस किया जा रहा है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हमने लोगों से अपील की है कि वे दर्शन के लिए 23 जनवरी के बाद आएं.'
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है. इसे लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि, उन्हें कोई ज्ञान नहीं है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि मुझे वही महसूस हो रहा है जो वशिष्ठ जी को महसूस हुआ था जब राम जी 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. जगद्गुरु ने रामलला के 'मुखमंडल' के बारे में बोलते समय एक भक्ति गीत भी गाया है और इसका शब्दों में वर्णन किया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पास ही एनडीआरएफ ने अपना कैंप लगाया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और अपने राज्य में तैयारियों को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'यह लंबे समय से प्रतीक्षित क्षण है. 500 साल के इंतजार के बाद रामभक्तों और देश की जनता को इस खूबसूरत पल का गवाह बनने का मौका मिल रहा है. लोगों ने इसके लिए अपनी जवानी और जीवन लगा दिया. यह एक बड़ा दिन है और उत्तराखंड का हर व्यक्ति इसमें अपना योगदान दे रहा है - स्वच्छता अभियान, दीपोत्सव की तैयारी, राम भजन का गायन, भजन संध्या. 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा. उससे पहले महिलाएं कलश यात्रा निकाल रही हैं.पूरा देश आज राममय है.'
‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से एक विशेष रथ अयोध्या पहुंच गया है. देशभर के मंदिरों का भ्रमण करते हुए, रथ को अयोध्या लाने से पहले नेपाल में माता सीता के जन्मस्थल जनकपुर ले जाया गया था. सौ भक्तों का समूह रथ के साथ नाचते-गाते, ‘‘जय श्री राम’’ का उद्घोष करते हुए और भगवान राम की तस्वीरों वाले भगवा झंडे लहराते हुए यात्रा कर रहा था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तैयार किए गए पांच लाख लड्डू पांच ट्रकों में भरकर यहां से अयोध्या के लिए रवाना किया. प्रत्येक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है और लड्डू की पूरी खेप 250 क्विंटल है.
तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालुओं के बीच वितरण के लिए शुक्रवार को एक लाख लड्डू भेजे, जिनके आज विमान से अयोध्या भेजे जाने की उम्मीद है. ये लड्डू शुक्रवार को टीटीडी के श्रीवारी सेवा सदन-1 से तिरुपति हवाई अड्डे के लिए भेजे गए.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जारी रहने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व्यापक चिकित्सकीय तैयारी और प्रतिक्रिया योजना बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. अयोध्या में अपनी तरह का पहला ‘आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब’- भीष्म (स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल) स्थापित किया गया है जो आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहयोग के लिए कई नवोन्मेषी उपकरणों से लैस है.
नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण सहित इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में दीप जलाने तक व्यापक तैयारियां की हैं. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपाध्याय ने कहा कि आईटीसी मौर्य, ताज, एंबेसेडर, ओबेरॉय, पीएसओआई क्लब, द ललित, द क्लेरिजेस और इंपीरियल होटल जैसे प्रतिष्ठानों ने दीप जलाने, समारोह का सीधा प्रसारण और अपने सभी कर्मचारियों को प्रसाद वितरण जैसी गतिविधियों के माध्यम से इस दिन को मनाने की प्रतिबद्धता जताई है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया और उसके स्कूल 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. एक आधिकारिक अधिसूचना में, विश्वविद्यालय ने कहा कि उसके तहत आने वाले सभी संस्थान, केंद्र और कार्यालय अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को आधा दिन बंद रहेंगे.
राम मंदिर के लिए तैयार किए जा रहे 400 किलोग्राम के ताला-चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गए हैं. इस ताला-चाबी को छह महीने में तैयार किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्रीराम मंदिर के 'यजमान' अनिल मिश्रा को सौंपे हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन मुझसे मिलने आए और उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई और कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमारे पूर्वज एक ही हैं. उन्होंने कश्मीर से 2 किलो जैविक रूप से उत्पादित शुद्ध केसर सौंपा. तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने श्री राम मंदिर का चित्रण वाली रेशम की चादर भेजी है. अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का जल 'अभिषेक' के लिए भेजा गया है.'
दरअसल, शुक्रवार (19 जनवरी) से ही रामलला की प्रतिमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नीचे दी गई तस्वीर में रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है, लेकिन जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उसमें इस प्रतिमा की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है. इसे लेकर ही जांच की मांग की जा रही है.
भगवान राम की प्रतिमा को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें नहीं खोली जा सकतीं. जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें दिखाई दे रही है, वह असली मूर्ति नहीं है. अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.' दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आई हैं, जिसमें भगवान राम की मूर्ति की आंखें देखी जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि इस मूर्ति को गर्भग्रह में स्थापित किया गया है.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसमें अब बस दो दिनों का वक्त बचा है. इस बीच चंडीगढ़ में 150 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है.
महाराष्ट्र के नागपुर में स्कूली छात्रों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम भजन पर डांस करते हुए देखा गया है. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है.
Nagpur, Maharashtra: School students dance on Shri Ram bhajans ahead of the Shri Ram Janmabhoomi Temple Pran Pratishtha ceremony.
अयोध्या में हैदराबाद से 1265 किलो का लड्डू प्रसाद पहुंचा है. इस लड्डू को तैयार करने वाले श्रीराम केटरिंग सर्विस के एन नागाभूषणम ने कहा, 'भगवान ने मेरे परिवार और व्यापार को आशीर्वाद दिया है. मैंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मैं जीवित हूं, प्रत्येक दिन एक किलो लड्डू बनाऊंगा. मैं भोजन प्रमाणपत्र भी लाया हूं. ये लड्डू एक महीने तक चल सकते हैं. 25 लोगों ने 3 दिन तक लड्डू तैयार किए.'
सात दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान का आज पांचवां दिन है. राम मंदिर गर्भग्रह में रामलला की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है. आज गर्भग्रह को सरयू नदी के पानी से धोया जाएगा. इसके बाद 'वास्तु शांति' और 'अन्नाधिवास' अनुष्ठान होंगे. वैदिक अनुष्ठानों के अनुसार, आकाश, जल, पृथ्वी, अग्नि और वायु से शांति प्राप्त करने के लिए 'वास्तु शांति' की जाती है, जिसका वास्तु शास्त्र में महत्व है. वास्तु शांति उन सभी दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है, जो वास्तु पूजा (18 जनवरी को आयोजित) के बाद भी नए घर में रह सकते हैं.
रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में अपनी भूमिका के चलते माता सीता का पर्याय बनीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर ना केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह एक ‘राष्ट्र मंदिर’ है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व चिखलिया उस क्षण का स्मरण करती हैं जब उस टीवी धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने के लिए उनका चयन हुआ था. उनका कहना है कि रामानंद सागर इसको लेकर बहुत खुश थे और यहां तक कि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भी तैयारियां चल रही हैं. अमेरिका में ढेरो मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी कर रहे हैं. भारतीय अमेरिकी यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. अमेरिका के न्यूजर्सी में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर भी स्थित है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राम मंदिर की छवि वाले एक पोस्टर को कथित तौर पर फाड़ने और अपने कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को हिंदू सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शनिवार से तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन करेगी. दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि आईटीओ के पास पियरे लाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक चलने वाली विशेष रामलीला सभी के लिए फ्री है. 'श्रीराम भारतीय कला केंद्र' शाम 4 बजे से 7 बजे तक तीन घंटे का रामलीला प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा.
मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने ऐलान किया है कि वह अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण करने वाला है. देश के 70 शहरों में बने 160 सिनेमाघरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा.
अयोध्या में दुनिया की सबसे महंगी रामायणों में से एक पहुंच गई है. इस रामायण की कीमत 1.65 लाख रुपये है. रामायण लिखने के लिए इस्तेमाल की गई स्याही जापान से आयात की गई है और कागज फ्रांस में बनाया गया है. इसे बनाने के लिए अमेरिकी वॉलनट की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Ram Mandir Inauguration Highlights: 'भगवान राम की घर वापसी, देश के लिए गर्व की बात', असम में बोले गृहमंत्री अमित शाह