Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: रामलला के दर्शन को नहीं तरसेंगी आंखें, बढ़ाया गया समय, जानें कितने घंटे बढ़े
Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: यूपी के अयोध्या में मंगलवार (23 जनवरी, 2024) को 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे. वहां दर्शन करानें के लिए 8 हजार पुलिस वाले तैनात किए गए थे.
एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 24 Jan 2024 07:37 PM
बैकग्राउंड
Ram Mandir Darshan Highlights: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा प्लान बनाया है. पार्टी की योजना के तहत बीजेपी शासित...More
Ram Mandir Darshan Highlights: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा प्लान बनाया है. पार्टी की योजना के तहत बीजेपी शासित सूबों के मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, 1 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 5 फरवरी को महाराष्ट्र कैबिनेट, 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, नौ फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, 12 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, 15 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, 22 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, 24 फरवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन प्रभु के बाल रूप के दर्शन के लिए भक्त बेताब नजर आए. बुधवार (24 जनवरी, 2024) को श्रीराम की नगरी में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा नजर आया. रामपथ पर और मंदिर परिसर के आस-पास अत्यधिक भीड़ के बीच सुबह अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "भीड़ लगातार आ रही है. हमारी ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लोग लाइन में आएंगे और उन्हें इस दौरान दर्शन कराए जाएंगे. हमारी अपील है कि जो बुजुर्ग, अशक्त और दिव्यांग हैं, वे दो हफ्ते के बाद आने की योजना बनाएं. तब तक युवा और सही लोग दर्शन करते रहेंगे."इस बीच, यूपी स्पेशल एडीजीएलओ प्रशांत कुमार ने सुबह पत्रकारों को बताया कि मंदिर के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हुई है. ऐसे में प्रिंसिपल होम सेक्रेट्री और उन्हें मौके पर भेजा गया है. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लाइन सिस्टम में सुधार किया गया है और लोगों के लिए कुछ चैनल्स बनाए गए हैं. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए अयोध्या, राम मंदिर और रामलला से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: भक्तों की भारी भीड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाया रामलला के दर्शन का समय
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रशासन में दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला किया. राम मंदिर दर्शन का समय कुल 3:30 घंटे बढ़ा दिया गया है. नए नियम के अनुसार, अब दर्शन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से रात 9 तक किए जा सकेंगे. पहले ये समय सुबह 7 से 11:30 बजे और दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक का था. प्रसाशन के मुताबिक, ये तब्दीली स्थाई नहीं है और कभी भी बदली जा सकती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाइमिंग चेंज की गई है.