चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा पर सिक्किम का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान मंत्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के खिलाफ तैनात सैनिकों का मनोबल भी बढ़ाएंगे. उनकी यात्रा 23-24 अक्टूबर को संभावित है. इस दौरान वह कई सड़क परियोजनाओं और रणनीतिक पुलों का उद्घाटन भी कर सकते हैं. रक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है.


शस्त्रों की पूजा कर सकते हैं रक्षा मंत्री 


रक्षा मंत्री हिंदू मान्यता के अनुसार सिक्किम में चीन की सीमा के पास तैनात स्थानीय इकाइयों में से एक में शस्त्र पूजा में भी हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि दशहरे में हथियारों की सालाना पूजा की जाती है. पिछले साल राजनाथ सिंह ने फ्रांस में भारत के पहले राफेल लड़ाकू विमान की पूजा की थी. सिक्किम यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री उन स्थानों पर भी जा सकते हैं, जहां भारत ने चीन द्वारा घुसपैठ की किसी भी संभावित कोशिश को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों और टैंकों को तैनात किया है. भारत और चीन के बीच इस साल अप्रैल-मई से लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक सीमाओं पर तनाव जारी है. चीन सीमा पर भारत ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है.


राजनाथ सिंह की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है. बता दें कि लद्दाख वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प में भारत के करीब 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने कई चीनी कंपनियों पर सख्ती बरतते हुए उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिए. साथ ही टिकटॉक समेत करीब 150 चीनी ऐप पर प्रतिबंध भी लगा दिया था.


भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को लौटाया 


इससे पहले भारतीय सेना ने उस चीनी सैनिक को लौटा दिया जो भटकते हुए पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में आ गया था. मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने लद्दाख इलाके में पकड़े गए चीनी सैनिक को चीन को वापस कर दिया. वांग या लोंग नाम के इस चीनी सैनिक को चुशूल मोलडो मीटिंग पॉइंट पर चीन को सौंपा गया. सेना के हवाले से यह जानकारी दी गई है.


ये भी पढ़ें :-


Durga Puja: पीएम मोदी आज वर्चुअल तरीके से कोलकाता पंडाल में दुर्गा पूजा में होंगे शामिल


कृषि कानून को लेकर ट्विटर पर भिड़े दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह