संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया. उन्होंने सेना और सरकार के कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. हालांकि, इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से तीखे सवाल किए. उन्होंने कहा कि हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने राफेल फाइटर जेट गिराए गए.

गौरव गोगोई ने कहा कि अगर हमने Fighter jets खोए तो इसलिए क्योंकि Military Targets करने पर constraints था. हालांकि, हमें यह न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बताना होगा क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है. पूरा देश और विपक्ष, प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर रहा था. हमें अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है. हम प्रधानमंत्री मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप क्यों रुके और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया.

आखिर आतंकी वहां कैसे पहुंचे?- गौरव गोगोई

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि ये सूचना का युद्ध था. इस चर्चा का विशेष काम है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने ये नहीं बताया कि आतंकवादी वहां कैसे पहुंचे. उन्होंने हमले में मरने वालों में हिमांशी नरवाल के पति को लेकर कहा. उन्होंने बताया कि हिमांशी नरवाल ने कहा कि मैं ये नहीं चाहती कि मेरे पति की मौत पर हिन्दू मुस्लिम हो. 100 दिन हो गए हैं, लेकिन आतंकवादियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.आपके पास ड्रोन है, सीआरपीएफ है. इसके बावजूद Ambulance पहुंचने में एक घंटे लग गए. गौरव ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के की तरफ से बार-बार कहा जाता है कि हमने आतंकवाद की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, लेकिन उरी होता है, पुलवामा होता है.

गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आपको जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पहलगाम नहीं गए, आप सरकारी कार्यक्रम के लिए बिहार गए, देश के मुखिया सऊदी में थे, पूरा कार्यक्रम किया, फिर आए और बिहार गए. कोई पहल गाम गया तो हमारा नेता राहुल गांधी गया.