Rajasthan Crime News: राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी (Fatehpur Shekhawati) में एक महिला ने अपने पति की चार्जर की लीड से गला घोंट कर उसकी हत्या (Murder) कर दी. महिला अपने पति के द्वारा दूसरी महिला के साथ अश्लील चैट (Obscene Chat) और वीडियो कॉल करने से परेशान थी. जिससे तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने इस मामला का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. 


पुलिस ने किया हत्या का खुलासा


पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मकसूद का किसी दूसरी महिला से संबंध था और वो अपनी पत्नी मदीना के सामने ही उस महिला के साथ अश्लील चैट करता था. जिससे पत्नी मदीना उससे नाराज थी और काफी समय से उसकी हत्या की प्लानिंग कर रही थी. 


पुलिस के मुताबिक, बीते 2 जुलाई को उसने अपने पति को दोपहर में अकेले घर पर सोता हुआ पाया. मदीना ने मौका देखकर पहले चुन्नी से फिर मोबाईल चार्जर की लीड से पति का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. खुद को कानून से बचाने के लिए उसने बड़ी ही चालाकी से चुन्नी का फंदा बनाकर अपने पति की लाश को लटका दिया. जिससे की सबको लगे की उसने आत्महत्या की है. 


सास को नहीं हुआ बहू की कहानी पर यकीन


मदीना ने अपने पति की हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया था. मृतक के घरवालों ने भी पुलिस के झंझट से बचने के लिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन मदीना की सास को उसकी कहानी पर शुरुआत से ही शक था. इस बीच सास ने बहू से इस बारे में पूछताछ की. जिससे मदीना घबरा गई. मदीना से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरी कहानी उगल दी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बहराल मदीना पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चुन्नी और मोबाईल चार्जर लीड को भी कब्जे में ले लिया है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया


Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित