नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के बारमेड़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से लोगों की हुई मौत पर दुख जाहिर किया. गांव में राम कथा आयोजित की जा रही थी. इस राम कथा के दौरान पंडाल गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''राजस्थान के बारमेड़ में पंडाल गिरने से लोगों की मृतयु की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं शोकसंतप्त परिवारों के लिये संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों.''
पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में कम से कम 14 लोग मारे गये हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने की वजह भारी बारिश और तेज हवा को माना जा रहा है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को हटाने के लिए CJI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
यह भी देखें