Rajasthan Communal Tension in Baran: राजस्थान के बारां से एक दुकानदार पर हमले के बाद तनाव का माहौल है. बारां (Baran) में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि हथियारबंद युवकों (Armed youths) ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें दुकानदार घायल हो गया. हमले के बाद नाराज लोगों ने काफी हंगामा किया. पूरे मामले में हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने आज बंद बुलाया है. आरोप लगाया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला किया है. हमले के बाद काफी बवाल मचा.


जानकारी के मुताबिक, बारां शहर के जनता टॉकिज रेडिमेड कपड़ा बाजार (Janta Talkies Readymade Cloth Market) में बुधवार रात कुछ हथियारबंद युवकों ने 2 युवा दुकानदार को घायल कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल एक दुकानदार हरीश के भाई मनोज शर्मा को भी पिछले हफ्ते कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. वारदात में दूसरा घायल युवक कोटा निवासी विनोद है, यह हरीश का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मनोज विहिप के जिला महामंत्री द्वारका प्रसाद शर्मा का पुत्र है. पहले वाली घटना का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है. 


बारां में क्यों हुआ बवाल?


हमलावर युवक समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. इस वारदात के बाद शहर में आक्रोश फैल गया है. बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और मीडियाकर्मियों का भी आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के वार्ड में प्रवेश को लेकर विरोध प्रकट किया. इधर, व्यापार महासंघ ने घटना के विरोध में आज गुरुवार को बारां बंद का आह्वान किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे चार से पांच अज्ञात युवक हथियार लेकर हरीश शर्मा की दुकान में घुस गए थे. हरीश और दुकान पर मौजूद उसके मौसेरे भाई विनोद पर तलवार और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.


हमले के विरोध में नारेबाजी


राजस्थान (Rajasthan) के बारां  (Baran) में अचानक हुई इस वारदात से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार (Shopkeeper) और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल में भी अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और अन्य लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिला अस्पताल परिसर में कुछ देर लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया और शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी और व्यापारियों पर हमला करने की घटनाओं को लेकर खासा रोष जताया. लोगों का कहना था कि आए दिन वारदातें हो रही हैं. पुलिस को लिखित अवगत कराया जा रहा है, मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना (SP Kalyan Mal Meena) ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.


ये भी पढ़ें:


Aadhaar: नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने आधार संख्या को बताया सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का 'आधार'


KK Death: डेथ मिस्ट्री के बीच मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ आज केके की आखिरी विदाई, वर्सोवा श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार