Rajasthan Crisis Live Updates: लोग राजस्थान में कांग्रेस सरकार से नाराज हैं, कोई ताकत इसे बचा नहीं सकती- BJP

राजस्थान में आज कांग्रेस के विधायक दल की फिर बैठक खत्म हो गई है और सचिन पायलट इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया है. वहीं गोविंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Jul 2020 05:09 PM

बैकग्राउंड

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक थमने का नाम नहीं ले रही है और ये आज भी जारी रहेगी. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल कांग्रेस...More


सचिन पायलट को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पायलट को हटाए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद प्रियंका सोनिया के आवास 10 जनपथ पहुंचीं.

माना जा रहा है कि दोनों ने राजस्थान के ताजा घटनाक्रम और आगे की रणनीति पर चर्चा की.

गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है. पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.