जयपुर: राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. मास्टर मेघवाल (72) मस्तिष्काघात के बाद गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. पीएम मोदी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेघवाल के निधन पर दुख जताया है.


पीएम मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से दुखी हूं. वह वरिष्ठ नेता थे जो राजस्थान की सेवा करने के प्रति गंभीर थे. दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’






कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के देहांत की ख़बर दुखद है. वह चार दशकों से जनसेवा को समर्पित रहे और कांग्रेस विचारधारा को धरातल पर मज़बूत करने का काम करते रहे. इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.’’


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच बार विधायक रहे मेघवाल के निधन पर शोक जताया है. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘'मंत्रिमंडलीय सहयोगी मास्टर भंवर लाल के निधन का गहरा दुख है. हम 1980 से साथ थे.'’






राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने भी मेघवाल के निधन पर शोक जताया है. कांग्रेस ने मेघवाल के निधन पर राजकीय शोक के मद्देनजर मंगलवार को प्रस्तावित 'निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यशाला' स्थगित कर दी है.


मेघवाल चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे. इस साल मई में मस्तिष्काघात के बाद से वह बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों उनकी बेटी बनारसी देवी का ह्रदयाघात से निधन हो गया था.