UP Elections: प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा, "मुझे लखनऊ छावनी से मनोनीत किया गया है. मैं चुनाव में जाने से पहले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लूंगा और ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि, लखनऊ में बीजेपी सभी सीटें जीतेगी और बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी. बता दें, कल नामांकन की आखिरी तारीख है.

वहीं बजट पर बोलते हुए पाठक ने कहा कि बजट जनता के लिए, किसानों के लिए, छात्रों के लिए, महिलाओं के लिए उपयोगी है. बजट में सभी का ध्यान रखा गया है. देश की प्रगति के लिए यह बहुत तेजी से चलने वाला बजट है. पीएम नरेंद्र मोदी के समय में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी

बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट नहीं मिला है. उसी सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बीजेपी ने स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह ईडी के अधिकारी रह चुके हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट मिला है. वहीं, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें.

UP Election: यूपी के घमासान में आज से मायावती की एंट्री, आगरा में करेंगी रैली, शाह-योगी पश्चिमी यूपी में दिखाएंगे दम

Budget 2022: कितना चुनावी और कितना इकोनॉमी बूस्टर है मोदी सरकार का ये बजट? जानिए