Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक हैरान करने वाली घटना हुई. राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को वहां मौजूद एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस की टीम चार आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट के भीतर जा रही थी. उसी दौरान, एक यात्री जो अपने सामान के साथ खड़ा था, आरोपियों को गुजरते देख अचानक उनमें से एक को थप्पड़ मार बैठा. माना जा रहा है कि यात्री ने यह हरकत हत्या को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए की.

आरोपियों ने मास्क पहन रखे थे, इसलिए यह साफ नहीं हो सका कि थप्पड़ किसे मारा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर लोगों के रिएक्शनंस भी सामने आ रहे हैं.

इंदौर के अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेश डांडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चार आरोपियों (राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी) को अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलॉन्ग रवाना हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, 23 मई को मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद, इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम कथित रूप से इंदौर आई थी.

एक अधिकारी ने बताया, “हमें जानकारी मिली है कि सोनम 25 से 27 मई के बीच इंदौर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी. हालांकि, इस संबंध में अधिक जानकारी मेघालय पुलिस द्वारा दी जाएगी.” इधर, मेघालय पुलिस टीम ने इंदौर में आरोपी विशाल चौहान के घर पर भी छापेमारी की. इंदौर की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान से मिली जानकारी के आधार पर हत्या के समय पहने गए कपड़े (पैंट और शर्ट) उसके घर से जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

फिर टला भारत के शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन! सामने आई ये बड़ी वजह