नई दिल्ली: बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ ने जनजीवन पर बुरी तरह असर डाला है. बिहार में बाढ़ से अबतक 98 लोगों की मौत हो गई है. वहीं असम के 24 जिलों में बाढ़ से अबतक 133 लोग मारे जा चुके हैं. बाढ़ ने उत्तर प्रदेश के भी 15 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है.

असम में अबतक 133 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के छह उत्तरी जिले में कल बाढ़ से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बाढ़ की स्थिति में कल कुछ सुधार हुआ है. असम में बाढ़ से 10 और लोगों की मौत हो गई. कुल 24 जिलों में करीब 31 लाख लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. तीसरी बार बाढ़ की त्रासदी झेल रहे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर अबतक 133 हो गई है.

शिविर और सड़कों पर रहने को मजबूर हैं लोग

बिहार में बाढ़ से 47 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या अब 98 हो गई है और एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण रेल और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है और लाखों लोग घरों से बाहर राहत शिविर में रहने के लिए मजबूर हैं. इससे परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं. बाढ़ से 16 जिलों में करीब 98 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण

सहरसा जिला भी अब बाढ़ से प्रभावित हो गया है. पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से प्रदेश में अबतक 119 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल गोपालगंज, बगहा, बेतिया, रक्सौल और मोतिहारी का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया.

सीएम नीतीश कुमार ने राहत और बचाव कार्य तीव्र गति से चलाने औपर हर जरूरतमंद लोगों को त्वरित मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने बेतिया नगर भवन स्थित इनडोर स्टेडियम पहुंचकर वहां बाढ़ पीड़ितों के लिये तैयार किये जा रहे फूड पैकेट कार्य का भी निरीक्षण किया और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बिहार के दक्षिणी इलाके में और होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के दक्षिणी इलाके में अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जतायी गयी है पर पडोसी देश नेपाल और उत्तर बिहार में कम बारिश होने के आसार हैं. पूर्व मध्य रेलवे के बयान में कहा गया कि पटरी पर पानी आ जाने की वजह से 39 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.